सिडकुल थाना क्षेत्र की गायत्री विहार कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक निर्माणाधीन मकान के नीचे खुले पड़े सेफ्टी टैंक से सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि गायत्री विहार कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बनी दुकान के अंदर खुले पड़े सेफ्टी टैंक में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और एसएसआई देवेंद्र तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि सेफ्टी टैंक करीब छह फीट गहरा है, जिसमें लगभग चार फीट तक पानी भरा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी के भीतर से बाहर निकाला गया।
शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अनुमान लगाया है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी। शव काफी हद तक गल चुका है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। उसकी लंबाई करीब पांच फीट है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट, नीले रंग की जैकेट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फोरेंसिक जांच में शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का अनुमान है कि युवक शराब के नशे में निर्माणाधीन मकान में घुस गया होगा और खुले पड़े सेफ्टी टैंक में गिरने से उसकी मौत हो गई होगी।
हालांकि, पुलिस ने हत्या की संभावना से भी पूरी तरह इनकार नहीं किया है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।



