Haridwar: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बलेनो कार जनरेटर से टकराई, युवा खिलाड़ी सहित दो मजदूरों की मौत

Haridwar: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने खड़े जनरेटर पर मारी टक्कर, युवा खिलाड़ी सहित दो की मौत

हरिद्वार में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तेज रफ्तार बलेनो कार फ्लाईओवर पर खड़े जनरेटर से जा टकराई। भीषण टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में युवा खिलाड़ी सहित दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

तेज रफ्तार ने ली तीन लोगों की जान

घटना कनखल थाना क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर की है। जानकारी के अनुसार, देहरादून से हरिद्वार आ रही बलेनो कार (Baleno) को 20 वर्षीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी चला रहा था। फ्लाईओवर पर कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। इसी दौरान वाहन नियंत्रण खो बैठा और खड़े जनरेटर में जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अर्पित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।

इलाज के दौरान दो मजदूरों ने भी तोड़ा दम

हादसे में जनरेटर के पास काम कर रहे दो मजदूर—

  • राजू राय

  • अजब सिंह

गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

एक युवक गंभीर रूप से घायल

कार में अर्पित के साथ उसका मित्र रहमान भी सवार था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन सहित सभी सबूत कब्जे में लिए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

Previous articleUttarakhand: रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना को जीएसटी व रॉयल्टी में बड़ी छूट, धामी कैबिनेट ने दी मंजूरी
Next articleबहराइच हिंसा: रामगोपाल हत्याकांड में बड़ा फैसला—सरफराज को फांसी, नौ दोषियों को उम्रकैद