गन्ना मूल्य वृद्धि से खुश किसानों ने हरिद्वार में किया सीएम धामी का गर्मजोशी से स्वागत

Haridwar News: गन्ना मूल्य बढ़ाने पर किसानों ने सीएम धामी का जताया धन्यवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार आगमन पर किसानों ने जोरदार स्वागत किया। सोमवार को सीएम धामी गुरुकुल कांगड़ी स्थित हेलिपैड पर पहुंचे, जहां पहले से बड़ी संख्या में किसान उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे।

किसानों ने मुख्यमंत्री को फूल-मालाएं पहनाकर और नारे लगाकर उनका अभिवादन किया। किसानों का कहना था कि राज्य सरकार द्वारा गन्ने के दाम बढ़ाने का फैसला किसानों के हित में बड़ा कदम है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने किसानों से मुलाकात के दौरान कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी और उनकी आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी किसान-हितों को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिए जाएंगे।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही और जिले के अधिकारी, स्थानीय कार्यकर्ता तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

हरिद्वार में सीएम धामी के इस दौरे के दौरान गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को लेकर किसानों में खुशी और संतोष साफ झलकता दिखाई दिया।

Previous articleहरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा: बेटा ही निकला मास्टरमाइंड, संपत्ति हड़पने के लिए रची साजिश
Next articleIndia Corporate Shutdown: पांच साल में बंद हुईं 2 लाख से अधिक निजी कंपनियां, कर्मचारियों के पुनर्वास पर नहीं बनी कोई योजना