हरिद्वार: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर दो दिन ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक

हरिद्वार।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 21 और 22 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया है। वीवीआईपी कार्यक्रमों और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर सहित आसपास के प्रमुख मार्गों पर यातायात में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। इस दौरान हरिद्वार शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

गृह मंत्री अमित शाह के पतंजलि योगपीठ फेज-2, पतंजलि योगपीठ फेज-1, गायत्री योगपीठ शांतिकुंज, शताब्दी समारोह बैरागी कैंप और गुरुकुल कांगड़ी हेलीपैड पर आगमन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इन सभी स्थानों पर सुचारु आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है।

सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा प्रतिबंध
जिला प्रशासन के अनुसार, 21 और 22 जनवरी को सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक हरिद्वार शहर में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बाहरी जनपदों से आने वाले भारी वाहनों को जनपद की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।

इन मार्गों से किया जाएगा वाहनों का डायवर्जन

  • दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को नगला इमरती से लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।

  • नजीबाबाद से हरिद्वार होकर देहरादून जाने वाले हल्के वाहनों को चीला मार्ग से निकाला जाएगा।

  • दिल्ली से देहरादून जाने वाला यातायात रुड़की–मोहंड मार्ग से डायवर्ट रहेगा।

  • ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाले वाहन नेपाली तिराहे से देहरादून–मोहंड होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।

  • सहारनपुर, भगवानपुर और धनौरी की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को बीएचईएल तिराहे से शिवालिक नगर–मध्य मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा।

  • हरिद्वार से नजीबाबाद और बिजनौर की ओर जाने वाले वाहनों को सिंहद्वार–लक्सर–बालावाली मार्ग से भेजा जाएगा।

यहां रहेगी भारी वाहनों की नो-एंट्री

  • जगजीतपुर पुलिस चौकी

  • श्यामपुर कांगड़ी

  • राजा बिस्कुट क्षेत्र

  • सलेमपुर पिकेट

  • कोर कॉलेज, रुड़की क्षेत्र

इसके अलावा देहरादून जनपद प्रशासन से समन्वय कर लाल तप्पड़ और नेपाली फार्म तिराहे पर भी भारी वाहनों को रोका जाएगा।

प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यात्रा से पूर्व डायवर्जन प्लान को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का वैवाहिक विवादों पर सख्त संदेश: अदालत को न बनाएं जंग का मैदान, पहले मध्यस्थता अपनाएं
Next articleउत्तराखंड में एशियन वाटरबर्ड सेंसस पूरा, 32 आर्द्रभूमियों में 53 जलीय पक्षी प्रजातियां दर्ज