Haq Box Office Collection Day 10: लगातार गिर रही ‘हक’ की कमाई, दूसरे रविवार को भी नहीं मिली राहत
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने रिलीज के दस दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित इस फिल्म की शुरुआत से ही रफ्तार धीमी रही और दूसरे हफ्ते में यह और कमजोर होती नजर आई। दसवें दिन की कमाई भी बेहद सामान्य रही, जिससे फिल्म की रिकवरी और मुश्किल में पड़ गई है।
दसवें दिन का बिजनेस—उम्मीद से काफी कम
रिलीज के पहले दिन ‘हक’ ने 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो एक बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्म के लिए औसत मानी गई।
इसके बाद वीकडेज़ में फिल्म की कमाई तेजी से गिरती चली गई और दूसरे शुक्रवार को कलेक्शन घटकर 65 लाख रुपये रह गया।
दसवें दिन, यानी दूसरे रविवार को भी फिल्म कोई खास उछाल दर्ज नहीं कर पाई और सिर्फ 98 लाख रुपये का ही कलेक्शन हो सका।
10 दिनों में कुल कमाई
फिल्म ने अब तक कुल 16.73 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
फिल्म का अनुमानित बजट 25–30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और कलेक्शन के हिसाब से ‘हक’ अभी भी अपने खर्च से काफी पीछे चल रही है।
कहानी के गंभीर विषय और धीमी गति ने फिल्म को सीमित ही दर्शक वर्ग तक पहुंचाया, जबकि वर्ड-ऑफ-माउथ भी इसे मजबूत नहीं कर पाया।
दे दे प्यार दे 2 बनी ‘हक’ की सबसे बड़ी चुनौती
बॉक्स ऑफिस पर इस समय अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
इस फिल्म की लोकप्रियता के कारण ‘हक’ को दर्शक जुटाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
जहां बड़ी स्टार पावर वाली फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींच रही है, वहीं ‘हक’ कंटेंट के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश में पिछड़ती दिख रही है।
शाह बानो केस पर आधारित कहानी
फिल्म की कहानी शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसने अपने समय में पूरे देश में बड़ी बहस खड़ी कर दी थी।
निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने इसे कोर्टरूम ड्रामा के रूप में पेश किया है।
इमरान हाशमी और यामी गौतम ने अपने किरदारों को गहराई देने की कोशिश की है, लेकिन
धीमी नैरेटिव, भारी संवाद और कमजोर स्क्रीनप्ले फिल्म को व्यापक दर्शक जोड़ने से रोक देते हैं।



