गुड़गांव में पुलिस वाले का लड़का तीन हफ्ते तक एक विधवा और उसकी बेटी से रेप करता रहा।

गुड़गांव में अभी 19 साल की महिला के साथ गैंगरेप और बेटी को हत्या का मामला शांत भी नही हुआ था,की एक और बेहद शर्मनाक घटना सामने आई ।
इस बार दिल्ली पुलिस के एक 23 साल के लड़के ने एक 35 साल की विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ कई बार बलात्कार करके उसको ब्लैकमेल किया।
आशीष कुमार नाम का ये अपराधी BA फाइनल का छात्र है और अभी पुलिस की हिरासत में है। महिला मूल रूप से उत्तराखण्ड की रहने वाली है और पिछले साल उसके पति की मृत्यु हो गई थी। पीड़ित महिला के ऊपर अपने 15 साल की बेटी और 11 साल के बेटे की जिम्मेदारी है।


Previous articleआदर्श विवाह तहत 4 गरीब जोड़ों का विवाह संपन्न
Next articleनाग मंडल “नाटक” का हुआ मंचन