कोटद्वार। कोटद्वार-पौड़ी रास्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल के निकट ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर होने से कार में आग लग गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई। कार में सवार घायल हुए दिल्ली के पर्यटकों समीम, आकांशा, प्रिया, जसदीप व बेलास्सों को जयहरीखाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जिसके बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।