उत्तराखण्ड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी

देहरादून। 25 फरवरी को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 196 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए आयोग द्वारा परीक्षा के लिए गढ़वाल मंडल में कुल 126 व कुमाऊं मंडल में कुल 76 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। आयोग के सचिव ने बताया कि यह परीक्षा पहले 6 मार्च 2016 को कराई गयी थी। परीक्षा में हुई गलतियों की वजह से पूर्व में की गयी चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद इस परीक्षा के लिए उच्च न्यायालय में एकल पीठ ने दिनांक 24 अक्टूबर और उच्च न्यायालय की खंड पीठ ने 1 दिसम्बर 2017 को परीक्षा पुन: कराने की अनुमति दी है। इस परीक्षा में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वे 87,196 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेगें जिन्होंने पूर्व में इस परीक्षा में प्रतिभाग किया है। यह परीक्षा सभी 13 जनपदों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा देहरादून में 37, हरिद्वार में 34, पौड़ी गढ़वाल में 15, टिहरी गढ़वाल में 12, रूद्रप्रयाग में 11, चमोली में 11, उत्तरकाशी में 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। वही कुमाऊं मंडल में नैनीताल में 23, अल्मोडा में 8, पिथौरागढ़ में 12, चम्पावत में 5, बागेश्वर में 4, ऊधम सिंह नगर में 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।

Previous articleशिवरात्रि पर पौड़ी जनपद के ऐतिहासिक थानेश्वर महादेव में रही श्रद्धालुओं की भीड़
Next articleकोटद्वार के गीतांजलि ज्वेलर्स पर ईडी ने की छापेमारी, देहरादून से आई टीम के साथ पुलिसबल भी मौजूद