धर्मनगरी हरिद्वार में शराब पर प्रतिबंध है फिर भी आये दिन यहा भारी मात्रा में शराब तस्करी की घटनाएं सामने आती रही है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही था, जहा हरिद्वार के सरकारी अस्पताल के गड्ढे में तस्करों ने शराब की पेटियां छुपाई हुई थी। वही मेला अस्पताल के निकट राजाजी नेशनल पार्क के पास मिले एक ट्रक से भी शराब की पेटियां बरामद की गई। दोनों जगह से कुल 21 पेटी शराब बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मेला अस्पताल और राजाजी नेशनल पार्क में पुलिस ने छापेमारी कर शराब की पेटियां बरामद की।