देहरादून- एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 26 जून को राजधानी देहरादून आएंगे। देहरादून आगमन के दौरान कोविंद मुख्यमंत्री आवास में भाजपा सांसदों, विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जानकारी दी कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 26 जून को देहरादून आ रहे हैं। सुबह जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व अन्य वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे। जॉलीग्रांट से वे सड़क मार्ग से देहरादून आएंगे। उनका डोईवाला में भी स्वागत होगा