हल्द्वानी: उत्तराखंड का शिक्षा महकमा अब निजी स्कूलों की मनमानी पर शिकंजा कसने जा रहा है, पिछले दिनों फीस बढ़ोतरी के मामले हो, या फिर महंगी किताबें लगाए जाने के मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निजी स्कूलों में की गई छापेमारी में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं मिली है।
जिसके बाद वर्तमान में निजी स्कूलों को नोटिस की कार्यवाही जहां गतिमान है, तो वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है, कि अब प्राइवेट स्कूलों में भी एक सरकारी नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। जिससे कि न सिर्फ प्राइवेट स्कूलों की मॉनिटरिंग हो सकेगी, बल्कि वहां आने वाली समस्याओं में शासन द्वारा तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि अब निजी स्कूलों की मॉनिटरिंग और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रत्येक स्कूल में एक सरकारी अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी| गौरतलब है कि अकेले हल्द्वानी में ही 53 स्कूल ऐसे हैं जिनके खिलाफ फीस बढ़ोतरी से लेकर एनसीईआरटी के अलावा पुस्तकें लगाए जाने मामले पर भी कार्रवाई तय है लिहाजा सी.ई.ओ के माध्यम से नोटिस दिया जा रहा है।