देहरादून- उत्तराखंडी फिल्म गोपी भिना का शो शुक्रवार से देहरादून में भी शुरू हो गया। बतादें की बसंत विहार में कार्निवाल विकास मॉल में ये फिल्म एक हफ्ते तक रोजाना साढ़े पांच बजे के शो में दिखाई जाएगी। शो के पहले दिन ही भारी संख्या में दर्शक पहुंचे और फिल्म की सराहना की। श्री अनमोल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म पिथौरागढ़, मुबंई, पूना, नासिक, दिल्ली, रोहतक, गाजियाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर में प्रदर्शित करने के बाद शुक्रवार को दून में प्रदर्शित की गई। सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले केदारनाथ आपदा में मारे में लोगों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
फिल्म में कुमाऊंनी-गढ़वाली संवादों के बीच मुख्य कलाकार हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी, संजय सिलोड़ी और त्विशा भट्ट ने दिल को छू लेने वाला अभिनय किया है। फिल्म मुख्य पात्र गोपी यानि हेमंत पांडे और हिमानी शिवपुरी के ईर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में गांव का परिवेश काफी भला लगता है।फिल्म में जहाँ रोमांच है तो वहीँ इमोशनल दृश्य भी फिल्माए गए हैं। उत्तराखंड की वादियों के दृश्यों ने फिल्म पर चार चाँद लगाये हैं। गोपी भिना का किरदार निभाने वाले हेमंत पाण्डेय और त्विशा भट्ट की भूमिका शानदार फिल्मायी गयी है, वहीँ पहाड़ों में शराब के प्रचलन को हतोत्साहित किया गया है तो वहीँ सरकार की योजनाओं की जानकारी का भी फिल्मांकन भी जन्संदेश के रूप में किया गया है।
उत्तराखंड के दिलकश नजारे, शानदार लोकेशन, कैमरावर्क और संगीत दर्शकों को बांधकर रखने में कामयाब है। पहले दिन फिल्म देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक जुटे।