गोपेश्वर- ब्रहस्पतिवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में कलावती देवी पत्नी जगदीश चंद्र निवासी रोली ग्वाड, चमोली को प्रसूति हेतु उनके परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया। प्रसूति के दौरान उनके बच्चे की मृत्यु हो गई साथ ही शरीर मे रक्त की काफी कमी होने से तबियत अत्यधिक खराब हो गई थी। जिन्हें कल (शुक्रवार) को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी। इस बारे में थाना गोपेश्वर में नियुक्त कॉन्स्टेबल धनपाल को सूचना मिलते ही उक्त कॉन्स्टेबल द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचकर महिला को अपना रक्त दान किया गया। जिसके बाद से महिला के तबियत में काफी सुधार है। महिला के परिजनों द्वारा पुलिस की हृदय से प्रसंशा की गई |