देवीखाल के पास रोडवेज और जीएमओयू की बसे आपस मे भिड़ी

कोटद्वार। नेशनल हाईवे नजीबाबाद-बुआखाल मार्ग पर भेल्डा देवीखाल के पास रोडवेज व जीएमओयू लि. की बसें आपस में भीड़ गये। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोटें नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भिड़ंत में एक बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड़वेज की बस सवारियों को लेकर पौड़ी से दिल्ली जा रही थी जिसमें 39 सवारियां थी और जीएमओयू लि. की एक बस कोटद्वार से सवारी लेकर दमदेवल जा रही थी। तभी दोनों बसें देवीखाल के पास आपस में टक्करा गई। आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद जीएमओयू की बस खाई की ओर बढ़ गई, बस चालक ने किसी तरह बस पर नियत्रंण कर खाई में गिरने से बचा लिया। हालांकि, बस का एक पहिया सड़क से खाई की ओर चला गया था। गनीमत रही की इस दुर्घटना में किसी को चोटें नहीं आई।

Previous articleउखीमठ में ग्राहक बनकर निरीक्षण करने एसडीएम पहुचे शराब की दुकान पर, अनियमितताएं मिलने पर सीज की दुकान
Next articleहिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में सरकार नाकाम: इंद्रेश मैखुरी