नई दिल्ली- कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बाद तेल कंपनियों ने सोमवार की रात से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 40 रुपये की कमी कर दी है।
इसी प्रकार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 51 रुपये की कमी की गई है। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा सिलेंडर के मूल कीमत में चार रुपये की बढोत्तरी करने के बाद अब उपभोक्ता के खाते में 4 रुपये कम होकर सब्सिडी खाते में आयेंगी।