गौरीकुंड हादसा: तीसरे दिन भी चला रेस्क्यू अभियान, लापता लोगों का अब तक सुराग नहीं

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड भूस्खलन हादसे के बाद लापता 20 लोगों की खोजबीन को लेकर तीसरे दिन भी सर्च रेस्क्यू अभियान जारी हैI जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता हुए 20 लोग लापता हैंI जिसको लेकर घटना स्थल व नदी के किनारे खोजबीन का सघन अभियान जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह बताया कि रविवार को पुलिस थाना चैकियों एवं फायर सर्विस द्बारा अपने अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर ड्रोन केमरे द्बारा भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीमों द्बारा आज धारी देवी से कुण्ड बैराज तक सर्च रेस्क्यू व खोजबीन अभियान चलाया गया । कहा कि टीमो द्वारा विशम कठिन परिस्थितियों मे सर्च रेस्क्यू व खोजबीन कार्य किया जा रहा है किन्तु टीमों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है और न ही किसी लापता व्यक्तियों का कोई सुराग मिल पाया है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, फायर सर्विस तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद रही।
Previous articleप्रधानमंत्री ने रखी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला, उत्तराखंड के तीन स्टेशन शामिल
Next articleसीएम धामी ने प्रदेश में तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में शामिल करने पर किया प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त