सेना के जवान पर यौन शोषण का लगा आरोप

गरुड़। सेना में तैनात जवान ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
किया। आरोपी करीब तीन साल से युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती की तहरीर
पर पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी
की तलाश कर रही है।
बैजनाथ थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी सेना के
जवान गागरीगोल निवासी रवि पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे से तीन-चार साल पहले से प्रेम प्रसंग
है। रवि सेना में सिपाही है और उसकी असम राज्य में तैनाती है।
प्रेमी रवि उसे शादी करने का आश्वासन देता रहा। आरोपी ने इस दौरान उसके साथ संबंध
बनाए। जब उससे शादी की बात करती तो वह टाल-मटोल करता। कुछ दिन पहले उसने
शादी से इन्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर
लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष बैजनाथ मदन लाल ने बताय कि
पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। जल्द ही
आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Previous articleमेडिकल कॉलेज नही चला पाये सरकार क्या चलाओगे
Next articleमोबाइल वेन में शराब बिक सकती है तो सरकारी राशन और दवाइयां क्यो नही