पौड़ी। गत दिवस गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने जिले के श्रीनगर क्षेत्र में आने वाले देवलगढ़ के समीप पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित विभिन्न मंदिरों, शिलालेखों, पदचिन्हों व जलाशयों का निरीक्षण किया। जावलकर ने कहा कि मंदिर के कई शिलालेखों के साथ ही मंदिरों व अन्य पुरातात्विक वस्तुओं की स्थिति जर्जर हो चुकी है। आयुक्त ने विशेषज्ञों की सहायता से इनके वास्तविक स्वरूप को पुन: स्थापित कर दो सप्ताह के भीतर कार्य प्रगति की सूचना से अवगत कराने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पुरातात्विक दृष्टि से संरिक्षत मंदिर समूहों को विशेष रखरखाव की आवश्यकता जताई। उन्होंने पुरातत्व विभाग को देवलगढ़ स्थित मंदिर समूहों, शिलापटों की साफ सफाई करने एवं शिलापटों पर खुदे लेखों पर रंगरोगन करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिलाओं पर लिखी भाषा का अनुवाद करने और उसकी महत्ता की जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिलापटों पर अंकित भाषा का अनुवाद हिन्दी भाषा में किया जाय। उन्होंने कहा कि पुरातात्विक अभिलेखों की जानकारी तथा उनका प्रचार-प्रसार करने के लिए मंदिर समूहों के बारे में व पुरातत्व से जुड़े विविध आयामों की जानकारियां अनुसंधा नकर्ताओं को दी जाये।
Home गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल गढ़वाल आयुक्त पुरातत्व विभाग संग पहुचे प्राचीन मन्दिरों में। रख-रखाव, रंगरोगन व...