Gangotri National Park: पर्यटक कर सकेंगे दुर्लभ जीवों का दीदार, पार्क के खुलें गेट…

Gangotri National Park: : उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि गंगोत्री नेशनल पार्क का गेट 1 अप्रैल से पर्यटकों के लिए खुल गया है। अब पर्यटक गर्तांगली, नेलांग और गोमुख तपोवन की सैर कर सकेंगे। वहीं इसके अलावा पार्क प्रशासन की और से गौमुख-तपोवन ट्रैक के कनखू बैरियर पर गेट का ताला विधिवत पूजा पाठ के साथ खोला गया। यह नेशनल पार्क दुर्लभ वन्य जीवों स्नो लेपर्ड सहित भरल, भूरा भालू आदि का घर माना जाता है। 

बता दे कि यह गंगोत्री नेशनल पार्क करीब 2,390 वर्ग किमी में फैला हुआ है। वहीं अब उत्तरकाशी वन विभाग की ओर से गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए गए हैं। यहाँ गौमुख से गंगा का उद्घगम स्थल होने के साथ ही गंगोत्री ग्लेशियर में समुद्रतल से 4,000 मीटर से लेकर 7 हजार मीटर ऊंची-ऊंची चोटियां हैं। देश दुनिया के पर्वतारोही भी गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित विश्व प्रसिद्ध चोटियों के आरोहण करने के लिए आते हैं।

वहीं गंगोत्री नेशनल पार्क हिम तेंदुआ के लिए खास पहचान रखता है। इसके साथ ही पार्क में भूरा भालू, काला भालू, भरल, अगराली भेड़, लाल लोमड़ी सहित कई वन्यजीव विचरण करते हैं। यहाँ गंगोत्री धाम और नेलांग घाटी भी शामिल हैं। जहाँ नेलांग घाटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा (चीन के कब्जे वाले तिब्बत) को जोड़ती है। बता दे कि नेलांग तक वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने पर्यटकों के जाने की अनुमति दी थी।

Previous articleUttarakhand Election2024 : कांग्रेस ने नियुक्त किए मीडिया कोऑर्डिनेटर, इन्हे मिली जिम्मेदारी…
Next articleLPG Cylinder : नए वित्त वर्ष में LPG सिलेंडर के घटे दाम, आमजन को मिली राहत…