योगिराज में भी नही सुधरे हालात, नाबालिक फरियादी से अपराधी जैसा किया गया व्यवहार। वीडियो वायरल

गाजियाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में भी यूपी की तश्वीर बदली नही है आज भी वही पुरानी स्तिथी बनी हुई है। बीते शुक्रवार की ही बात है गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाने में खून से लथपथ पहुंचे एक नाबालिग बच्चे के चेहरे पर चाकू से वार किया गया जिसके बाद ये अपनी माँ के साथ थाने पहुचा। करीब 20 मिनट तक पुलिस कागजी कार्यवाही में लगी रही और नाबालिक का खून बहता ही रहा। इस बीच उसे प्राथमिक उपचार तक नही दिया गया। काफी देर बाद एक पुलिसकर्मी ने माँ बेटे को टेम्पो में बैठाकर कहा कि जल्दी से अस्पताल निकल जा। यूपी में पुलिस फरियादियो के साथ ही अपराधियो जैसा व्यवहार करती है। यही कारण है कि यूपी में लोग पुलिस के पास फरियाद ले जाने से डरते है और अपराधियो को पुलिस गले लगाकर रखती है।

Previous articleसतपुली सम्प्रदायिकता मामले में तोड़- फोड़ करने पर वाले अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
Next articleकोटद्वार में स्कूल प्रबंधक की गाड़ी से चार सौ पुड़िया स्मैक सहित दो गिरफ्तार