कोटद्वार। कोटद्वार की एक महिला ने फौजी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरी दी। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी फौजी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी हुई थी लेकिन कुछ समय बाद ही वह पति से अलग रहने लगी। इस दौरान उसका बेटा भी हो गया। महिला ने बताया कि उसके बाद एक फौजी से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और फौजी शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। फौजी ने भरोसा दिया कि जब तुम्हारा तलाक हो जायेगा तो मैं तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा लेकिन अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो. युनूस खान ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा इस मामले की जांच की गई थी और उसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी फौजी के खिलाफ बलात्कार समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।