देहरादून: पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच का राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरना व उपवास चौथे दिन भी जारी रहा। आन्दोलन को अपना समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी शहीद स्मारक पहुंच रहे हैंI
क्रमिक उपवास के चलते आज शनिवार को पंकज रावत, विकास नगर से राम किशन, देव नौटियाल, चिन्यालीसौड़ से पंकज रावत, हल्द्वानी से मनोज जोशी, उमेश जोशी, कोटद्वार से क्रांति कुकरेती, देहरादून से अम्बुज शर्मा,विकास रावत, लैंसडाउन से सुशील बौंठियाल उपवास पर बैठे।
आंदोलन को समर्थन देने सेवारत आंदोलनकारी कर्मियों में डॉ महावीर सजवाण उद्योग विभाग व आबकारी विभाग के शिव प्रसाद भी शहीद स्मारक पहुंचे। डॉ सजवाण ने आंदोलन को आंदोलनकारियों की अपरिहार्यता बताते हुये सरकार से अपील की है कि आंदोलनकारियों की न्यायोचित माँग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे।
आज के आंदोलन को समर्थन देने के लिए आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, सुशील विरमानी, नित्यानंद बंगवाल,प्रताप सिंह चौहान, प्रमोद पन्त, उत्तरकाशी से सुनील राणा,महिला मंच से द्वारिका बिष्ट, शिव देइ बुटोला, शांति बुटोला, विनोद असवाल, धर्मानन्द भट्ट,अर्जुन सिंह, , प्रभात डंडरियाल, आदि मौजूद रहे।