पुणे- आज फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया के कई हिस्सों में किया जा रहा है। फेसबुक ने हालही में एक ‘फेसबुक वर्कप्लेस’ एप भी लॉन्च किया है। वर्क प्लेस का यूज फेसबुक जैसा ही होता है। इसके माध्यम से यूजर्स पोस्ट, कमेंट और मैसेजेस भेज सकते हैं।
इसी का इस्तेमाल कर रही पुणे शहर के खड़की में रहने वाली 12वीं पास महिला ने फेसबुक ‘वर्क प्लेस’ ऐप में बग ढूंढ निकाला है। इसकी जानकारी जब फेसबुक कंपनी को पता चली तो उन्होंने महिला की तारीफ करते हुए उसे दिवाली के मौके पर 1000 हजार डाॅलर यानी65 हजार रुपए का इनाम दिया है। फेसबुक के ‘वर्क प्लेस’ में खामियां निकालने वाली यह पहली भारतीय महिला है। जो पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में जाॅब करती हैं।
एक कंपनी में काम करने वाली विजेता पिल्लई नाम की महिला जब इस ऐप का इस्तेमाल कर रही थी तब उन्हें बग दिखाई दिया। जिसके कारण इसकी सिक्युरिटी को भी खतरा पहुंचा सकता है।
दरअसल विजेता पिल्लई जब फेसबुक वर्क प्लेस का इस्तेमाल करने लगी तो उन्हें बग मिला, जिसे वो शुरुआत में समझ नहीं पायी कि इस परेशानी से कैसे बाहर निकले। जिसके बाद उन्होंने तकनीकी जानकारी रखने वाले अपने एक दोस्त को फोन पर ये सब बताया। तब दोस्त ने कहा कि तुमने फेसबुक की गलती ढूंढ निकाली है तुम्हे ये फेसबुक को बताना चाहिए।
जिसके बाद विजेता ने फेसबुक से संपर्क किया और फेसबुक ने जब इसे चैक किया तो गलती सच मे सामने आई। कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए विजेता को धन्यवाद बोला और इनाम भी दिया।