कोटद्वार। सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर क्षेत्र की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाने वाले युवक की हिंदू संगठन के लोगो ने जमकर पीटा। जिसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता संजय थपलियाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें सूचना मिली थी कि लकड़ीपड़ाव निवासी एक युवक फेसबुक पर नाम बदल कर क्षेत्र की युवतियों से चैट कर रहा था। इस दौरान इस युवक ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। जिसके बाद बुधवार को युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया, जहां हमारे साथ के लोगो ने उसे धर दबोचा। जिसके बाद शुरुआत में युवक खुद का गलत नाम बता रहा था, लेकिन जब लोगों ने उसे दो-चार थप्पड़ पड़ने के बाद उसने अपना असली नाम इदरीस अहमद बताया। जिसके बाद उसे पकड़कर कोतवाली लेकर आए और पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बंध में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।