देहरादून- देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा रविवार सुबह करीब नौ बजे हेलीकॉप्टर से अपनी पत्नी चैन्नमा देवगौड़ा संग भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने पहुंचे।
दर्शन करने के बाद 10.45 पर पूर्व पीएम देवगौड़ा हेली से देहरादून रवाना हुए। श्री बद्रिकेदार मन्दिर समिति के अधिकारियों और वेदपाठियों ने देवगौड़ा का स्वागत किया।
पूर्व प्रधानमंत्री का बदरीनाथ आने का कार्यक्रम पहले 11 जून को था, लेकिन बदरीनाथ में उसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसा होने के कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।