शराब के नशे में तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सवार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मारी टक्कर। उनके आवास ओल्ड मसूरी रोड के सामने मारी टक्कर। अपने घर के बाहर टहल रहे थे रावत। आस पास के लोगो ने बाइक सवार को मारे थप्पड़, दरियादिल रावत बोले गलती से हुआ इन्हें जाने दो। फिल्हाल अभी घर पर ही है रावत। हल्की चोटें आई हैं।