देहरादून में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री

देहरादून:  कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में देहरादून में एक बुजुर्ग महिला की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोरना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला रिकवर हो चुकी है और पूरी तरह से स्वस्थ है। इधर सर्दी के मौसम में इन्फ्लुएंजा के साथ ही स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं। दून अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि हो रही है। स्वाइन फ्लू के एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब इन्फ्लुएंजा-ए के पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है।
Previous articleसीएम धामी ने किया माँ धारी देवी एवं भगवान नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2024 का शुभारंभ
Next articleराष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले सीएम धामी, खेलों के प्रति जागरूक करने से युवाओं में घटेगी नशा प्रवृति