कोटद्वार। पुलिस व प्रशासन ने भी ईद के त्यौहार को सौहार्द एवं शान्ति के साथ मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरूवार को प्रशासन व पुलिस ने पालिका, विद्युत विभाग, जल संस्थान आदि विभागों की बैठक लेते हुए नगर में सफाई, बिजली व पानी की उचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
गुरूवार को कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी हरीश वर्मा ने जल संस्थान, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद, तहसील प्रशासन एवं अन्य विभागों को ईद के त्यौहार के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी की कमी की शिकायत होने पर शीघ्र पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि त्यौहार हिन्दू-मुस्लिम समुदाय का हो या फिर किसी भी समुदाय का हो, इन त्यौहारों को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। जिसकी मिसाल पूरे उत्तराखण्ड में ही बल्कि पूरी दुनिया में लोग कायम करें। उन्होंने कहा कि सभी धर्म मिलजुल कर ईद के त्यौहार को भी धूमधाम से मनाये। इस मौके पर लोगों ने पानी निकासी व सफाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लकड़ीपड़ाव में नाली के पानी की निकासी व सफाई व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार नगर पालिका प्रशासन को इस संबन्ध में जानकारी भी दी गयी लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि केविल के तार झूल रहे है जो आवाजाही करने वालों के सिर पर लगते रहते है। जिस कारण कभी अनहोनी घटना घट सकती है। समस्या का संज्ञान लेते हुए एएसपी हरीश वर्मा ने शीघ्र ही नगर पालिका और विद्युत विभाग को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। इस मौके पर तहसीलदार सुनील राज, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ओपी बहुगुणा, नगर पालिका सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो. युनूस खान, डब्बल सिंह रावत ग्राम प्रधान शिब्बूनगर, हरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, मुस्तकीम अहमद, सर्वेश्वर प्रसाद, अनील कुमार, संजय पंथवाल ग्राम प्रधान लालपानी, अरविंद सिंह, कीरत सिंह, महेंद्र सिंह, प्रमोद डोबरियाल, ओम प्रकाश सुन्दरियाल, ज्योति रावत प्रधान घमण्डपुर, अर्जुन सिंह नेगी, भावना देवी, सुशीला देवी, अब्दुज अहमद, लाजपत राय भाटिया सचिव व्यापार मंडल, राकेश मित्तल, बीआर चौधरी, विवेक अग्रवाल नगर पालिका सभासद, आनन्द सिंह नेगी आदि मौजूद थे।