भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह 8ः35 पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गईI जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हिमाचल राज्य से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। विदित हो कि वर्ष 1991 के विनाशकारी भूकंप के बाद से अब तक उत्तरकाशी में 70 से अधिक बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। इससे पहले भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से धरती डोली है। बीते 29 अगस्त को भी यहां 2.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। तब भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।
Previous article49वीं भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन 7 व 8 अक्टूबर को दून में
Next articleशादीशुदा महिला से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती