कोटद्वार- कल पौड़ी में एक चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। जिसमे आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी नसीम अख्तर था। और आज ऐसी ही दूसरी घटना कोटद्वार के आमपडाव-मानपुर में हुई। जहा नाई की दुकान चलाने वाले रियाजुद्दीन ने एक चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुची। फिलहाल मामला कोटद्वार कोतवाली में है। मौके पर ही आरोपी को आस पास के लोगो ने और जमकर पीटा।