रामनगर: दीवाली नजदीक आते ही प्रसाशन ने की मिठाई की दुकानों में छापेमारी

रामनगर- दीवाली नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालो के खिलाफ प्रसाशन ने आज छापेमारी की। खाद्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की और दुकानों से कई खाद्य पदार्थो के सैम्पल भरे। खाद्य अधिकारी व तहसीलदार प्रियंका रानी ने नगर की कई मिठाई की दुकानों में निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने मिलावटी मावा बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। संयुक्त टीम की कार्यवाही से मिलावट खोरों में हड़कंप मचा रहा। तथा टीम की कार्यवाही की जानकारी होते ही कई मिठाई वालो ने कुछ देर दुकान ही बंद कर दी।

Previous articleआठ साल की बच्ची ने जज को लिखा पत्र। अंकल पटाखे के बिना सूनी हो जाएगी बच्चो की दीवाली
Next articleकोटद्वार में प्लास्टिक के चावल और नकली मावा पकड़े जाने से हड़कम्प। प्रसाशन का काम अब संभाल रही जनता