दुगड्डडा- रथुवाढाब मार्ग पर कई जगह फंसे वाहन

कोटद्वार

मंगलवार सुबह गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश से दुगड्डा- धुमाकोट मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा आ गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को खोला जा सका।
मंगलवार सुबह क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से दुगड्डा से सेंधीखाल के बीच भातखाल, गौलीखेत, चौकी सेरा और चौड़ाखाल के पास बारिश के साथ बहकर आया मलबा सड़क पर जमा हो गया। इसके कारण वाहन जगह-जगह फंस गए। सूचना पर पहुंची लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने फावड़ों से मलबा साफ किया। इस दौरान एक घंटे तक मार्ग बाधित रहा। मलबा अधिक होने से चौपहिया वाहन फिसलते हुए निकले, जबकि दोपहिया वाहनों को धक्का देकर निकाला गया। इस बीच, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।
यात्रियों ने लोक निर्माण विभाग पर मार्ग की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि विभाग के पास मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन की तक नहीं हैं। मार्ग बंद होने के काफी देर बाद लोनिवि की टीम मौके पर पहुंची। इन स्थानों पर जो मलबा दस मिनट में साफ हो सकता था, उसमें एक घंटा लग गया।

Previous articleडीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
Next articleCAIMS इंस्टिट्यूट के प्रबंधक के खिलाफ थाने पहुची शिकायत