उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री के बेटे की शादी का कार्ड बांटने के चक्कर मे दो अधिकारी सस्पेंड

देहरादून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में रहे है। हालही में उनके पुत्र की शादी के कार्ड बंटवाने के लिए मंत्री जी के विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा पत्र जारी कर अन्य अधिकारियों और शिक्षकों को ड्यूटी पर पहुचने के आदेश दिए थे।
कार्ड बंटवाने के लिए बकायदा एक शासनादेश जारी किया था।
ये आदेश बागेश्वर जिले के कपकोट शिक्षा खंड द्वारा जारी किया गया था।
आपको बता दे कि मंत्री जी के बेटे की शादी तो ठीक ठाक निपट गयी लेकिन ये ख़बर सीएम ऑफिस तक पहुंच गई कि शादी के कार्ड बांटने के लिए विभागीय आदेश जारी हुआ है। बताया जा रहा है की सीएम ऑफिस की नाराजगी को देखते हुए तुरन्त मामले में संज्ञान लिया गया और तत्काल प्रभाव से दो अधिकारियों, बागेश्वर के सीईओ दफ्तर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीइओ) फकीर राम आर्य और कपकोट-बीईओ के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दरबान सिंह टाकुली को सस्पेंड कर दिया गया है। ये आदेश शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने दिए हैं।
दोनों की बड़ी लापरवाही इसलिए है क्योंकि दोनों ने ही अपने उच्च अधिकारियों के खुद ही सिग्नेचर करके पत्रों को जारी कर दिया था। मंत्री के स्टॉफ कार्यालय ने सभी एडी और सीईओ को सैकड़ों की संख्या में कार्ड देकर बंटवाने के मौखिक निर्देश दिए थे। ये कार्ड सभी अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से बंटवाने थे। लेकिन इन दोनों अधिकरियों ने सीइओ और बीइओ की ओर से आदेश जारी कर स्कूलों को भिजवा दी थी और प्रधानाचार्यों को खुद आकर अपने कार्ड ले जाने को कहा था। अब चाहे इस मामले से जुड़ी कितनी भी बाते सामने आ जाये पर मंत्री जी के विभाग का ये कारनामा और विभाग के अधिकारियों को ये शादी हमेशा याद रहेगी

Previous articleउत्तराखण्ड में इस जगह बिजलेंस ने किया कानूनगो को रंगे हाथों गिरफ्तार
Next articleसितारगंज में बेटी की शादी में पिता ने पत्नी पर चलाई गोली, एक व्यक्ति घायल