हरिद्वार- सोमवार को रक्षाबंधन पर हरिद्वार के डीएम दीपक रावत जिला कारागार हरिद्वार(रोशनाबाद) पहुचे। जहा उन्होंने बारी-बारी उन सभी महिला कैदियों से राखी बंधवाई जिनके भाई नही थे या वो राखी बंधवाने नही आ पाए। डीएम रावत और महिला कैदी दोनों ही अपने त्यौहार को खास मनाए जाने से खुश थे, और डीएम ने रक्षाबंधन के मौके पर गाना सुनाकर सभी का मनोरंजन भी किया। गाना सुनकर महिला कैदियों की आखों से भावुक होकर आंसू छलक पड़े।