संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर में साफ-सफाई व मरीजों के खाने की गुणवत्ता विशेष ध्यान देने के डीएम ने सीएमएस को दिए निर्देश

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

डीएम पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान की अध्यक्षता में राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए अनुमोदित 2 करोड़ 50 लाख रुपए के सापेक्ष एक करोड़ 72 लाख 95 हजार 763 रुपए की धनराशि व्यय की गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पौने तीन करोड़ का बजट पेश किया गया। डीएम ने कहा अनुमोदित बजट को स्पष्टता के उपरांत ही अनुमोदित किया जाएगा।

मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर को चिकित्सालय में साफ-सफाई के साथ ही भोजन गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही बन रहे खाने की जानकारी डिस्प्ले पर चस्पा करने को भी कहा।

जिलाधिकारी ने मरीजों को डिस्प्ले के अनुसार ही भोजन मिल रहा है या नहीं उसके निरीक्षण के भी सीएमएस को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर गोविंद पुजारी, उप कोषाधिकारी चंदन सिंह खत्री, समिति के सदस्य डॉ बीपी नैथानी मौजूद रहे

Previous articleजिलाधिकारी पौड़ी देवप्रयाग में प्रस्तावित ट्राइडेंट त्रिशूल पार्क के निर्माण के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया
Next articleकार्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के पेशकारों को लगाई फटकार