अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार)
दीपावली शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने को लेकर प्रसाशन ने आज कोटद्वार कोतवाली में बैठक की। जिसमे एसडीएम, एएसपी, सीओ व कोतवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम ने आम जनता और व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटाखे बेचने की इजाजत गाड़ीपड़ाव के लिए ही दी जाएगी। जिससे आग लगने का खतरा न हो। एएसपी हरीश वर्मा ने कहा कि व्यापारी कोसिश करे कि दुकान के आगे अतिक्रमण ज्यादा न करे जिससे आम जनता को परेशानी न हो। सीओ जोधराम जोशी ने कहा कि गाड़ियों की पार्किंग नगर में चिन्हित व सुरक्षित स्थानों पर ही करे जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित न हो। कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने कहा कि दीवाली के त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए आम जनता और व्यापारी सभी को प्रसाशन को सहयोग करना होगा। लेकिन व्यापार मंडल कोटद्वार के कुछ व्यापारियों ने इन सभी का कड़ा विरोध करते हुए साफ शब्दों में कहा कि इस साल ये सब सम्भव नही है हमारा तो धंधा ही चौपट हो जाएगा ये शर्ते अगले साल ही मानी जाएंगी अब दीवाली नजदीक है हमारे पास इस तरह की व्यवस्था बनाने का समय नही। हालांकि पिछले साल भी जब ऐसी ही व्यस्था की गई थी तो उस समय भी कुछ लोगो ने इन नियमो का पालन अगले साल करने की बात की थी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश गर्ग, कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, नगर पालिका सभासद महेश भाटिया ने कोतवाली में ही साफ कह दिया कि इस वर्ष ऐसा नही हो पायेगा और भविष्य में इन मुद्दों पर विचार किया जाएगा। लेकिन क्या इन चंद नेताओ और व्यापारियों की दबंगई के चलते हर साल की तरह इस साल भी कोटद्वार की जनता को बारूद के ढेर पर और ट्रैफिक के बीच मे ही दीवाली का त्योहार मनाना होगा।
क्या कोटद्वार नगर की व्यवस्था कोटद्वार के चंद लोग ही तय करेंगे जो कोतवाली में बैठकर अधिकारियों के सामने ही शांतिपूर्ण और सुरक्षित दीवाली के लिए तय किये गए नियम व शर्तों को मानने से मना कर देते है। लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि क्या आम जनता की जान का खतरा इन लोगो के लिए कोई मायने नही रखता। ऐसे समय मे खुद पुलिस, फायर सर्विस और एम्बुलेंस की गाड़ियां कई घण्टो तक शहर में फंसी रहती है और कोई अनहोनी होने पर कहा जाता है कि प्रसाशन की लापरवाही के चलते शहर में घटनाये हो रही है। इतना ही नही पिछले वर्ष दीवाली के समय ही स्टेशन रोड पर व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर के सामने पेट्रोल पंप के सामने आग लग गयी थी जिसे बुझाने आयी फायर ब्रिगेड की गाड़ी के चालक से मारपीट तक कर दी गयी थी। ऐसे में इस बार भी कोटद्वार की जनता नगर में सुरक्षित यदि होगी तो उसका कारण सिर्फ ये लोग ही होंगे जो कोटद्वार की जनता की जान से ज्यादा अपने बारे में सोच रहे है।