चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी जनपद पौड़ी पुलिस । 15 अप्रैल तक ट्रैफिक प्लान सहित तमाम व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी पूरी

संवाददाता : पंकज रावत, पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड में शासन स्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान पड़ने वाले पड़ावों में यातायात व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं का समय से पूरा करने के लिए जनपद पुलिस ने भी होमर्वक पूरा कर लिया है।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया जनपद पौड़ी के अंतर्गत कीर्तिनगर से सिरोबगड़ तक ‌‌ यात्रा रूट पड़ता है। चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम से निपटने को पुलिस तैयार है। बताया कि यात्रा प्रारंभ होने से पहले 15 अप्रैल तक चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान को भी तैयार करने की बात कही है। बताया साथ ही जिला पुलिस की ओर मुख्यालय को चारधाम के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की डिमांड मांगी गई है।

Previous articleग्राम सभा पल्लीमल्ली में फैला बंदरों का आतंक, वन विभाग ने आतंक से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में लगाए पिंजरे
Next articleजीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार मूल पद टीपीओ से भी हुए बर्खास्त