रेलवे पुल के बाद अब कोटद्वार-नजीबाबाद सुखरो पुल टूटने की स्तिथी में

कोटद्वार- पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश ने कोटद्वार व आस पास के कई स्थानों पर तबाही मचा दी है जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है, पिछले वर्ष इसी मौसम में तेज बारिश के चलते नजीबाबाद-कोटद्वार रेलवे पुल के दो पिलर टूट गए थे। जिसके बाद 7 महीने तक कोटद्वार-नजीबाबाद/दिल्ली रेल मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। और अब उसी रेलवे पुल के सामने नजीबाबाद-कोटद्वार रास्ट्रीय राजमार्ग पर स्तिथ पुल भी दो दिन पूर्व आयी तेज बारिश से सुखरो नदी के तेज बहाव से छतिग्रस्त हो गया। यदि आगे भी तेज बारिश होती है तो नदी के बहाव के चलते इस पुल के छतिग्रस्त होने की भी संभावना है।

Previous articleये पुलिस सिर्फ 24 घण्टे में करती है हर घटना का खुलासा
Next articleकोटद्वार के छात्रनेता आखिर छात्रहित में क्या सोचते है, आइये जानते है