बिजनौर- उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में धामपुर के पास रोडवेज बस और इनोवा कार की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई गई, जबकि चार लोग घायल हो गए है. उधर, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. मरने वाला परिवार लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. इस घटना के बाद से मौके पर कोहराम मच गया. कार के अंदर फंसे लोगों को गांव और आसपास के लोगों ने किसी तरह से कार में से निकाला और घायल चार लोगों को अस्पताल भिजवाया.
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। धामपुर में गढ़मुक्तेश्वर डिपो की बस और इनोवा कार की आमने सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पहले धामपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत को गंभीर देखते हुए बिजनौर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने लोगों के सहयोग से कार में फंसे लोगों को किसी तरह कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक सात लोग दम तोड़ चुके थे। बाहर निकालने के बाद दो और लोगों ने भी दम तोड़ दिया।