भाजपा सरकार में फिर शराब की दुकानों में सजी डेनिस, ओवर रेटिंग करने की भी छूट

कल तक हरीश रावत सरकार को शराब से जुड़े घोटालो में घेरने वाली भाजपा सरकार ने अब उत्तराखण्ड के ज्यादातर ठेकों पर डेनिस की बिक्री शुरू कर दी है ये वही डेनिस है जिसको लेकर भाजपा हरीश रावत सरकार पर हमला बोला करती थी लेकिन मात्र 3 महीनों में जिस तरह से शराब को लेकर भाजपा और त्रिवेंद्र सरकार कटघरे में खड़ी होती दिख रही है उसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे का हाल क्या होगा।
एक तरफ विधानसभा चुनाव में श्रीनगर गढ़वाल आये पीएम मोदी सीधी साधी जनता को लुभाने के लिए गढ़वाली भाषा बोलते दिखे थे आज उसी जगह शराब का विरोध करने वाली माताओ बहनों पर पुलिसबल प्रयोग किया जा रहा है वही शराब कारोबारी भी इन माताओ बहनों को धमका रहे है। इतना ही नही पूरे प्रदेश में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग भी बदस्तूर जारी है और जनता का आरोप है कि सरकार के लिए शराब ही सब कुछ है पहाड़ के लोगो का बर्बाद होता जीवन कुछ भी नही।

Previous articleभारत नही दे पाया सबूत, लंदन कोर्ट में मुह की खानी पड़ी
Next articleविधायक निधि बढ़ाना,राजनीति को भ्रष्ट करना है- शमशेर सिंह बिष्ट