Delhi Pollution: दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट, 400 के पार पहुंचा AQI; जहरीली धुंध की चादर में लिपटी राजधानी
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। राजधानी एक बार फिर जहरीले स्मॉग की मोटी परत में लिपट गई है, जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। गुरुवार सुबह कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर से भी ऊपर पहुंच गया। सुबह के समय हवा में घनी धुंध और धूलकणों की मौजूदगी ने दृश्यता को काफी कम कर दिया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में AQI 400 से भी ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार में AQI 416, अशोक विहार में 443, आया नगर में 332, बवाना में 437, बुराड़ी में 418, डीटीयू क्षेत्र में 432, द्वारका में 414, आईटीओ में 399 और जहांगीरपुरी में AQI 451 दर्ज किया गया। ये सभी स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं।
राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इंडिया गेट के आसपास सुबह घना जहरीला स्मॉग छाया मिला। CPCB के अनुसार यहां AQI 400 के करीब पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है। खराब वायु गुणवत्ता का असर संवेदनशील वर्गों, बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक पड़ रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने पर प्रदूषण स्तर और अधिक बढ़ सकता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सुबह की वॉक से बचने और घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली सरकार और एजेंसियों द्वारा प्रदूषण नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन राजधानी की हवा फिलहाल बेहद जोखिमभरी बनी हुई है।



