बजट सत्र के दौरान देहरादून जाते समय ये बात रक्खे ध्यान

देहरादून- उत्तराखण्ड विधानसभा का बजट सत्र आठ जून से 21 जून तक प्रस्तावित है। जिस कारण स्थानीय व बाहर से आए सैलानियों और तीर्थयात्रियों की को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा सीजन में यूं तो दून की सड़कों पर हमेशा से ही जाम की स्तिथि देखी जाती है। ऊपर से बजट सत्र के लिए बनाए गए बैरिकेड से और अधिक परेशानी हो सकती है।

हालांकि प्रशासन ने जनता की परेशानियों को देखते हुए बजट सत्र के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है जिसके तहत कई रुट्स पर ट्रेफिक डायवर्ट किया जाएगा। मतलब मिनटों का सफर अब घंटो में होगा, लिहाजा इन दिनों अपने जरूरी काम समय से निबटाने के लिए जल्दी घर से निकलें।

ये होगा नया ट्रैफिक प्लान

विधानसभा भवन के तिराहे से डिफेंस कालोनी बैरियर के बीच जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा। देहरादून शहर से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन फब्बारा चौक से होते हुए छह नंबर पुलिस से गुजरकर किद्दूवाला, बालावाला होकर मियांवाला चौक से हरिद्वार रोड़ से मिलेंगे। ऋषिकेश और हरिद्वार से मसूरी जाने वाले सैलानियों और मुसाफिरों को भानियावाला, थानों रोड़ से होकर मसूरी बाय पास रुट से गुजरना होगा। जबकि मोहकमपुर से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनो को मियावाला रिंग रोड़ से होकर सहस्रधारा क्रासिंग पार करते हुए आई.टी. पार्क से होकर मसूरी जाना होगा। मोथरावाला तिराहा से बाईपास रोड़ की ओर केवल दोपहिया वाहन ही संचालित होंगे।दून हरिद्वार रोड़ पर भारी वाहन कारगी चौक, दूधली मार्ग से होते हुए डोईवाला में हरिद्वार रोड़ से मिलेंगे।धर्मपुर चौक से ISBT की ओर जाने वाले वाहन माता मंदिर रोड़ से पुरानी बाईपास चौकी होते हुए जाएंगेरिस्पना पुल से शहर में आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड़ कारगी चौक से होते हुए गुजरेंगे।वहीं जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक को कुछ गलियों में डायवर्ट कर सकती है।

तय है कि सदन के भीतर जहां विपक्ष के सवालों से सरकार हलकान होगी वहीं सड़क पर जनता अपनी ही चुनी सरकार की हिफाजत के लिए बनाए ट्रैफिक प्लान से परेशान होगी।

Previous articleहल्द्वानी से बेरीनाग जा रही मैक्स खाई में गिरी, 3 की मौत 7 घायल
Next articleदेहरादून विधानसभा कैंटीन में अब मंत्री जी के कर्मचारियों का चाय-नाश्ता बंद