मसाला फेक्ट्री में मीला नशे का जखीरा, एक गिरफ्तार

देहरादून- चार साल पहले मुस्तकीम देहरादून रोजगार की तलाश में आया।  राजपुर रोड पर चाय की दुकान पर काम करते-करते मुस्तकीम नशे का सौदागर बन गया।वाहन चेकिंग के दौरान राजधानी देहरादून की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहा 03 किलोग्राम चरस एवम 100 ग्राम स्मेक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर राजधानी में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी, सीओ सिटी व थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मोटर साईकल पल्सर काला रंग नंबर UK07BR-1659 से अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र गुफरान निवासी ग्राम मलकपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष को अवैध 03 किलोग्राम चरस एवम 100 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन)  सहित नंदाकी चौकी  से धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  गई

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो लगभग 4 वर्ष पूर्व देहरादून में आया और राजपुर रोड पर चाय की दुकान पर काम किया फिर धीरे धीरे देहरादून में नशे के कारोबार में अच्छा पैसा दिखाई देने पर सहारनपुर , छुटमलपुर एवम बरेली आदि जगहों से चरस एवम स्मेक देहरादून लाकर बेचने लगा। और अभी भी चरस और स्मेक यह देहरादून में सप्लाई करने जा रहा था। कि अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर यह भी बताया कि इसके द्वारा विगत 5 माह से सेलाकुई में राशिद अली निवासी ग्राम सापला, देवबंद के साथ रोज मशाला नामक मशाला बनाने की फैक्ट्री में काम करता है जहां पर मशालों में गलत तरिके से मिलावट की जाती है और गौदाम में कोडिरेक्स दवाई जो नशे में प्रयोग की जाती है रखी हुई है। इस पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा ड्रग्स इंस्पेक्टर एवम फ़ूड इंस्पेक्टर से संपर्क कर पुलिस एवम उक्त टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्त की निशानदेही पर जमनपुरी सेलाकुई पीठवाली गली में अभियुक्त द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई तो गौदाम में अवैधरुप से रखे कोडिरेक्स की पेटिया एवम बहुत अधिक मात्रा में खाने के मशालों में मिलावट करने वाली सामग्री बरामद हुई । जिस पर अभियुक्त पर फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट में कार्यवाही की गई। फरार अभियुक्त राशिद की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। फरार अभियुक्त राशिद द्वारा बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अपने सेलाकुई स्थित मकान पर किरायेदार रखने के संबंध में पुलिस एक्ट में नियमानुसार कारवाही की जा रही है। उक्त गोदाम को सील किया जा चुका है।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर देहरादुन एवम उसके आस पास के कई नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

अभियुक्त का नाम व पता
मुस्तकीम पुत्र गुफरान निवासी ग्राम मलकपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल सेलाकुई थान ना सहसपुर देहरादून 38 वर्ष।
अभियुक्त द्वारा विभिन्न स्थानों से सस्ते दाम पर मादक पदार्थ देहरादून लाकर देहरादून में पढ़ने वाले छात्रों को मोटे दाम में सप्लाई करना।

बरामदगी
1. 100 (सौ) ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) कीमत करीब ₹ पांच (5) लाख रुपये।
2. तीन (3) किलो चरस कीमत करीब 3 लाख रुपये।
3.कोडिरेक्स सिरप की 28 पेटी कीमत करीब ₹ 08 लाख रुपये।
4.मशालों में मिलावट करने वाली अवैध सामग्री
5. मोटर साईकल पल्सर नंबर UK07BR1659 (नशा तस्करी में प्रयोग करने हेतु)

पुलिस टीम
1.चंद्रमोहन नेगी, सीओ सिटी
2. नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष प्रेमनगर
3. SI प्रवीण सैनी
4. आरक्षी चमन, सुनील मालिक , नरेंद्र, कैला श, हरीश, उमेश गिरी, मुकेश पूरी, राठी।

पिछले एक माह में 18 अभियुक्त भेजे गए जेल
उल्लेखनीय है कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा विगत एक माह में एनडीपीएस एक्ट एवम आबकारी अधिनियम में कुल 18 अभियुक्त को जेल भेजा गया जिनके कब्जे से लगभग 20 लाख 75 हजार का अवैध मादक पदार्थ क्रमशः अवैध स्मेक = 165 ग्राम (कीमत 8 लाख 25 हजार ) , चरस = 4 किलो 150 ग्राम (कीमत करीब 4 लाख ) , कोडिरेक्स सिरप 28 पेटी (कीमत करीब 8 लाख रुपये), देशी शराब 576 पव्वे (कीमत करीब 50 हजार), 90 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिनमे से बरेली के नशा तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया।

Previous articleसंस्कृतमय हुई उत्तराखंड विधानसभा, ये हुए बदलाव
Next articleकुमाऊनी शब्दकोश, आओ सीखे अपनी बोली- भाषा