देहरादून- राजधानी दून से सटे हर्रावाला में बेखौफ बदमाश सीआईएसफ में अस्सिटेंट कमांडेंट के घर में बच्चों को कैद कर सामान लूट ले गए। बच्चें उस वक्त घर पर अकेले थे, जिंसके चलते देर रात बदमाशों ने घर मे डाका डाला।
थाना डोईवाला सिद्रपुरम हर्रावाला में सुनील कुमार ढौंडियाल जो कि सीआईएसफ में अस्सिटेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत है। सुनील की पत्नी तरुणा कल अपने परिचितों के घर चली गयी थी, और दोनों बच्चे घर पर अकेले ही थे। इस बीच घर पर रात लगभग 2.30 बजे कुछ बदमाशों द्वारा घर में घुसकर सुनील के दोनों बच्चों को घर के एक कमरे में बदं कर दिया और लैपटांप, मौबाईल, कैश, ज्वैलरी आदि लूट के ले गये।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योति तत्काल मौके में पहुंचे और घटना का जायजा लिया। जहा उनके द्वारा परिजनों से वार्ता कर पूरी जानकारी ली। साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून भी मौजूद थी।
पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि घटना के शीघ्र अनावरण करने के लिये विशेष टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये गये है।