उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे है, जिसके चलते सरकार अपनी उपलब्धियां जनता को बताने के साथ ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी देहरादून के परेड ग्राउंड में करेगी। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व काबीना मंत्री सहित भाजपा के बड़े नेता शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रुट डायवर्ट के साथ ही विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए प्लान तैयार किया है।
रुट एवम पार्किंग व्यवस्था:-
1- हरिद्वार ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था :-
रिस्पना से पुरानी बाईपास चौकी से माता मंदिर रोड से धर्मपुर आराघर से सी0एम0आई0 से एम0के0पी0 से आएंगे तथा वाहनों को Rangers ग्राउंड में पार्क किया जाएगा।
2- विकासनगर, सहारनपुर, प्रेमनगर से आने वाले वाहन:-
विकासनगर से आईएसबीटी से पुरानी बाईपास चौकी से माता मंदिर से धर्मपुर से आराघर से सी0एम0आई0 से एम0के0पी0 से होकर आएंगे तथा वाहनों को Rangers /पवेलियन ग्राउंड में पार्क किया जाएगा।
3- मसूरी, टिहरी, उत्तरकाशी से आने वाले वाहन:-
मसूरी से डायवर्जन से दिलाराम चौक से यूकेलिप्टस आने वाले वाहनों को सचिवालय पार्क एवं मंगला देवी पार्क में पार्क किया जाएगा।
4- रायपुर से आने वाले वाहन:-
रायपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से कर्जन रोड तिराहा से सर्वे चौक से आने वाले समस्त वाहनों को मंगलादेवी पार्क में पार्क किया जाएगा।
5- सभी VIP वाहनों की पार्किंग VIP गेट के लेफ्ट साइड में होगी।
6- पासधारक /मीडियाकर्मियों एवम पार्टी पदाधिकारियों के वाहन पानी की टंकी के सामने स्थित पार्किंग में पार्क होंगे।
7- (A)- पास धारक के वाहनो की पार्किंग परेड ग्राउंड के दाहिने (लाइब्रेरी के पास) पार्क किए जाएंगे।
(B) – स्थानीय नागरिकों के वाहनों की पार्किंग परेड ग्राउंड के बाएं में दून क्लब के सामने की जाएगी।
नोट:- पब्लिक प्रवेश द्वार:- गेट नंबर 1, 2 एवं पानी की टंकी के पास गेट नंबर 3 से पब्लिक अंदर प्रवेश करेगी।
डाइवर्ट व्यवस्था:- आवश्यकता अनुसार ही सिटी में संचालित हो रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों को निम्नवत ड्राइवर्ट किया जाएगा अन्यथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालकों को अनावश्यक ड्राइवर्ट नहीं किया जाएगा:-
विक्रम के लिए (आवश्यकतानुसार)
1- 02 नंबर रोड (रायपुर रोड) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिया जाएंगे।
2- 03 नंबर रोड (धर्मपुर रोड) के समस्त विक्रम चंदरनगर कट से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजा जाएगा।
3- 05 नंबर रोड (ISBT रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से वापस घुमा दिए जाएंगे।
4- 08नंबर रोड (कांवली रोड) के समस्त विक्रम प्रिंस चौक से वापस घुमा दिए जाएंगे।
5- प्रेमनगर रोड के समस्त विक्रम घंटाघर से पहले ही घुमा दिया जाएंगे।
बसों के लिए (आवश्यकतानुसार)
1- ISBT की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएंगी।
2- राजपुर रोड से आने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगे।
3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस घुमा दी जाएंगी।