देहरादून-लखनऊ के बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू

देहरादून-लखनऊ की बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू, देश के पांचवे शहर से जुड़ेगा दून
डोईवाला। देहरादून-लखनऊ हवाई सेवा देश की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी एअर इंडिया द्वारा बुधवार से शुरू की जा रही है।
इसे लेकर लिए देहरादून एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एअर इंडिया फ्लाइट संख्या (एलएलआर 693, एटीआर-72) प्रतिदिन सुबह 8:50 पर लखनऊ से उड़ान भरकर सुबह 9:50 मिनट पर पैसेंजरों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगा। और करीब 25 मिनट बाद फ्लाइट संख्या (एलएलआर 694, एटीआर-72) 10:15 पर एयरपोर्ट से हवाई पैसेंजरों को लेकर 11:10 पर लखनऊ लैंड करेगी।
देहरादून-लखनऊ हवाई रूट पर सेवाएं शुरू होने से दोनों राज्यों की राजधानी के हवाई यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। खासकर अधिकारियों और नेताओं को राजकाज के कार्यो के लिए एक दूसरे की राजधानी में आने-जाने में सुविधाएं होंगी। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से देश के चार बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, जम्मू और श्रीनगर के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं। दून-लखनऊ के बीच सेवाएं शुरू होने दून एयरपोर्ट देश के पांचवे शहर से भी हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। फिलहाल ये सेवा 28 अक्टूबर 2017 तक रहेगी। इसके बाद विंटन सीजन में इस फ्लाइट का समय बदला जा सकता है।

देहरादून-लखनऊ के बीच इंडिगों कंपनी बीते 2 मई से अपनी सेवाएं बंद कर चुकी है। इंडिगो ने 12 फरवरी 2017 से दून-लखनऊ रूट पर 170 सीटर विमान से अपनी सेवाएं शुरू की थी। लेकिन पैसेंजरों की कमी के कारण इस हवाई रूट पर इंडिगों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थी। अब एअर इंडिया इस रूट पर आज से सेवाएं देने जा रहा है।

Previous articleयमकेस्वर में वाहन दुर्घटना में दो की मौत
Next articleउत्तराखण्ड में बारिश के कहर जारी, कई जगह जान माल का नुकसान