जुलाई में रदद् रहेंगी देहरादून की कई ट्रेन

नई दिल्ली, एजेन्सी। सहारनपुर-मेरठ रेल खंड पर दोहरीकरण के काम के चलते जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस दौरान 60 से ज्यादा ट्रेनें रद रहेंगी तो कई अपने निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे मार्ग से चलेंगी।

इसमें से कई ट्रेनें दिल्ली या इसके आसपास के स्टेशनों से गुजरती हैं। अधिकारियों का कहना है कि दौराला से मेरठ के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के तहत इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। इस कारण तीन जुलाई से 15 जुलाई तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी।

रदद् रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
-आनंद विहार-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन (04401)- 3, 7,10 व 14 जुलाई को।
-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04402)- 4, 8, 11 और 15 जुलाई
को।
-दिल्ली-अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस (14521/14522)- 4 से 14 तक।
-बांद्रा टर्मिनल-देहरादून एक्सप्रेस (19019/19020)- 2 से 16 जुलाई तक।
-नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस (14681/14682)- 4 से 14 जुलाई तक।
– देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस (14310)- 4, 5,11 और 12 जुलाई को।
-उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस (14309)- 5, 6, 12 और 13 जुलाई को।
-देहरादून- इंदौर एक्सप्रेस (14318)- 7, 8 और 14 जुलाई को।
-इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस (14317)- 8, 9 और 15 जुलाई को।
-इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325)- 4,7 और 11 जुलाई को। -अमृतसर- इंदौर एक्सप्रेस
(19325)- 5,8, और 12 जुलाई को।
-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238)- 5 से 14 जुलाई तक।
-आनंद विहार टर्मिनल- मेरठ सिटी एमईएमयू (64555/64556)-7 से 14 जुलाई तक।
-पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64559/64558)-4 से 14 जुलाई तक।
-पुरानी दिल्ली -सहारनपुर एमईएमयू (64557) और सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू
(64560)-14 जुलाई को ।
-पुरानी दिल्ली -कालका पैसेंजर (54303)-6 व 7 जुलाई को।
-कालका-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54304), सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54474/54473)
और पुरानी दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर (54475) 7 से 14 जुलाई तक।
-अंबाला-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर (54540/54539)-6 से 14 जुलाई तक।

Previous articleउत्तराखण्ड में भीख मांगने पर लगी पाबन्दी
Next articleउत्तरकाशी में बिना पासपोर्ट, विजा के 14 वर्ष से रह रहा रसियन नागरिक गिरफ्तार