Dehradun-Delhi Expressway: एलिवेटेड रोड तैयार, लेकिन खतरा बरकरार; दो स्थानों पर भूस्खलन का जोखिम, ट्रीटमेंट अधूरा

Dehradun Delhi Expressway: एलिवेटेड रोड तैयार, पर दो जगह भूस्खलन का खतरा बरकरार

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का अक्षरधाम से खेकड़ा के बीच वाला हिस्सा सोमवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। इस खंड के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है और दो घंटे की दूरी अब मात्र 30–35 मिनट में तय हो जा रही है। हालांकि एक्सप्रेसवे का सबसे चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण हिस्सा—गणेशपुर से आशारोड़ी तक की एलिवेटेड रोड—अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं मानी जा रही।

दो स्थानों पर भूस्खलन का खतरा, ट्रीटमेंट अधूरा

गणेशपुर से आशारोड़ी के बीच एक्सप्रेसवे का बड़ा हिस्सा पहाड़ों को काटकर बनाया गया है। दो ऐसे स्थान मिले हैं, जहां पहाड़ सड़क के बिल्कुल करीब है और कई बार मलबा गिरकर सड़क पर आ चुका है। इन ढलानों का ट्रीटमेंट अभी पूरा नहीं हुआ है, जिससे खतरा अभी भी बना हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा कार्य तेजी से जारी है और उम्मीद जताई गई है कि नए साल से पहले एलिवेटेड रोड को पूरी तरह सुरक्षित बनाकर खोल दिया जाएगा।

बारिश के बाद सर्वे में कमजोर पिलर मिले

मानसून के दौरान टीम ने एलिवेटेड रोड का विस्तृत सर्वे किया। इस दौरान पता चला कि 24 पिलरों पर नदी के पानी ने सीधे टक्कर मारी, जिससे उनमें कमजोर होने की आशंका बढ़ गई थी। एनएचएआई (NHAI) ने इन पिलरों को अतिरिक्त मजबूती देने के लिए जैकेटिंग कराने का निर्णय लिया, जो अब अंतिम चरण में है। इंजीनियरों के अनुसार, यह सुरक्षा कार्य एक्सप्रेसवे की दीर्घकालिक मजबूती के लिए अत्यंत जरूरी है।

डाट काली मंदिर के लिए तैयार हो रहा नया मार्ग

मोहंड की ओर से आते हुए दायीं तरफ प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ डाट काली देवी मंदिर स्थित है। यहां दैनिक बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दिल्ली से आने वाले वाहनों की तेज रफ्तार को देखते हुए मुख्य मार्ग से यू-टर्न लेना काफी जोखिमभरा हो सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई मंदिर के लिए एक अलग वाया-डक्ट मार्ग तैयार कर रहा है, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी कारें

एलिवेटेड रोड को हाई-स्पीड ड्राइविंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

  • कार और अन्य एलएमवी (LMV): 100 किमी/घंटा

  • दोपहिया वाहन: 60 किमी/घंटा

सड़क किनारे गति सीमा दर्शाने वाले बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं।

अधिकारियों का दावा—नए साल से पहले खुल जाएगी एलिवेटेड रोड

मुख्य अभियंता एनएचएआई, मुकेश परमार ने बताया:
“एलिवेटेड रोड पर कार्य तेज़ी से चल रहा है। सुरक्षा संबंधी सभी कार्य शीघ्र पूरे किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि नए साल से पहले इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।”

Previous articleUttarakhand Liquor Price Hike: 15 दिसंबर से महंगी होगी शराब, एक्साइज ड्यूटी पर फिर से लगेगा 12% वैट
Next articleJaya Bachchan Interview: अमिताभ से पहली नजर में प्यार, शादी पर बेबाक बोल — ‘पुराने जख्म कुरेदने जरूरी हैं क्या?’