देहरादून आईएसबीटी में सीएम धामी का अचानक निरीक्षण: गंदगी पर भड़के, उठाई झाड़ू; अधिकारियों को सुधार के सख्त आदेश

देहरादून: आईएसबीटी में गंदगी देखकर भड़के मुख्यमंत्री धामी, खुद की सफाई; अधिकारियों को मिली कड़ी चेतावनी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून आईएसबीटी का अचानक निरीक्षण किया, जहां परिसर में फैली गंदगी देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। सचिवालय से सीधे इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे सीएम को अचानक देखकर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

परिसर में जगह-जगह गंदगी देखकर मुख्यमंत्री इतने नाराज हुए कि उन्होंने सफाई कर्मचारी से झाड़ू लेकर स्वयं सफाई शुरू कर दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि “अगली बार निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सफाई केवल रिपोर्टों में नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए।”


यात्री सुविधाओं और प्रबंधन व्यवस्था की खामियों पर सीएम की सख्त नजर

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी की—

  • यात्री सुविधाएं

  • बस संचालन व्यवस्था

  • प्रबंधन और सुरक्षा

  • साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस

की विस्तार से समीक्षा की। उनके अनुसार, प्रदेश की राजधानी में स्थित इतने महत्वपूर्ण परिवहन केंद्र पर इस स्तर की लापरवाही अस्वीकार्य है।

सीएम ने एमडीडीए और परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि—

  • प्रतिदिन नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए

  • सभी प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों में स्वच्छता बोर्ड लगाए जाएं

  • यात्रियों को धूल और कचरा मुक्त वातावरण प्रदान किया जाए

उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को स्वच्छता सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर तुरंत लागू करने का आदेश भी दिया।


उत्तराखंड पर्यटन राज्य—स्वच्छ परिवहन केंद्र अनिवार्य: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थ राज्य है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। ऐसे में बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों में उच्च स्तरीय स्वच्छता और प्रबंधन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान शुरू करेगी।


बस में बैठकर यात्रियों से जानें अनुभव और सुझाव

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री एक बस में बैठे और यात्रियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने उनसे पूछा—

  • बसों की स्थिति कैसी है?

  • यात्रा में क्या दिक्कतें आती हैं?

  • किन सुधारों की जरूरत है?

यात्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कई उपयोगी सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि शिकायतों और सुझावों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleKotdwar Accident: गुमखाल-सतपुली मार्ग पर बड़ा हादसा, 100 मीटर खाई में गिरा डंपर; एक की मौत, दो घायल
Next articleAnmol Bishnoi: अमेरिका से भारत लाया जा रहा बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड, IGI एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा