राजधानी में बढ़ते अपराध। एटीएम गार्ड पर हमला कर लूट ली मशीन

देहरादून। आज सुबह सहारनपुर चौके के समीप स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम के गार्ड पर बदमाशों ने हथौडे से हमला कर दिया और उसे एटीएम के अन्दर मृत समझकर बदमाशों ने एटीएम मशीन ही लूट ली और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एटीएम के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी हथौडे से तोड दिया और एटीएम लूटकर फरार हो गये। सहारनपुर चौक के समीप हुई इस सनसनीखेज वारदाता का पता चलते ही पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया और आनन-फानन में पुलिस अधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और एटीएम में घायल पडे गार्ड को तत्काल दून अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां डाक्टर ने उसे सिर में दर्जनों टांके लगाये। हथौडे से इतना तेज हमला किया गया था कि गार्ड राजेन्द्र के सिर का अधिकांश मांस बाहर आ रखा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो गार्ड के सिर पर कई बार वार किये हों। हथौडे से जिस तरह से बदमाशों ने एटीएम लूटने के लिए गार्ड को बेरहमी से मारने के लिए अपने कदम आगे बढाये वह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे कर रहा है और यह बात उठ रही है कि सहारनपुर चौक पर जब पुलिस बल तैनात रहता है और आसपास चीता मोबाइल भी गश्त करती हैं तो कैसे बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वह कहीं भी वारदात करने से नहीं डर रहे हैं। मौके पर पुलिस कप्तान निवेदिता कुकरेती भी पहुंची और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पाया कि जब रात्रि में सीओ सिटी गश्त पर थे तो फिर यह वारदात कैसे घटित हो गई। बहरहाल प्रदेश की राजधानी में दिनदहाड़े बढ़ रहे अपराधों से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल चुकी है।

Previous articleसहारनपुर की शबाना को 0 वोट मिलने की खुली पोल। कुछ और ही निकली सच्चाई
Next articleहरिद्वार में बारात जाने से कुछ देर पहले दूल्हा हुआ फरार। पुलिस तलाश में जुटी